सीरियन रिफ्यूजी ने जर्मनी के रेस्त्रां में किया धमाका, 1 की मौत, दर्जनों घायल

नुरेमबर्ग : जर्मनी के नुरेमबर्ग के पास आंसबाख के एक रेस्त्रां में धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. धमाके की वजहों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शहर के मेयर के हवाले से कहा जा रहा है कि ये एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 7:58 AM

नुरेमबर्ग : जर्मनी के नुरेमबर्ग के पास आंसबाख के एक रेस्त्रां में धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. धमाके की वजहों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शहर के मेयर के हवाले से कहा जा रहा है कि ये एक ‘विस्फोटक उपकरण’ था. शुरुआती खबरों में कहा गया था कि धमाके की वजह गैस हो सकती है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.

पिछले सप्ताह की जर्मनी के म्युनिख में एक सनकी आदमी ने गोलीबारी कर नौ लोगों को मार डाला है. उसके बाद इस धमाके से पूरा देश सकते में है. स्थानीय पुलिस के अनुसार धमाके में मरने वाला शख्‍स ही विस्फोटक लेकर आया था. शुक्रवार को म्यूनेख के एक मॉल में हुए हमले में नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

रेस्त्रां में आयोजित एक ओपन एयर म्यूजिक फेस्टिवल में यह धमाका किया गया है. वहां एक शख्‍स विस्फोटक लेकर आया था. उसी से यह धमाका किया गया है.समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार सीरिया से आए एक शरणार्थी ने इस हमले को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version