एंटिगा टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया
भारत ने एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेज़बान वेस्टइंडीज़ को खेल के चौथे ही दिन एक पारी और 92 रनों से हरा दिया. पहली पारी के आधार पर 323 रन से पिछड़कर फॉलोऑन का सामना करने वाली वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी 231 रनों पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज़ को दूसरी पारी में […]
भारत ने एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेज़बान वेस्टइंडीज़ को खेल के चौथे ही दिन एक पारी और 92 रनों से हरा दिया.
पहली पारी के आधार पर 323 रन से पिछड़कर फॉलोऑन का सामना करने वाली वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी 231 रनों पर ही सिमट गई.
वेस्टइंडीज़ को दूसरी पारी में आर अश्विन ने करारे झटके देते हुए सात विकेट अपने नाम किए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 83 रन खर्च किए.
वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में मार्लोन सैम्युअल्स ने 50, कार्लोस ब्रेथवेट ने 51 और देवेंद्र विशू ने 45 रन बनाए.
इससे पहले वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 243 रन पर समाप्त हुई जबकि भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित की थी.
इस टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाते हुए पूरे 200 रन बनाए.
लेकिन पहली पारी में ही 113 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
हालांकि आर अश्विन को पहली पारी में कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन दूसरी पारी में सात विकेट झटककर उन्होंने इसकी भरपाई कर दी.
इस जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरिज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)