क्रिस फ्रूम ने फिर ‘टुअर डी फ्रांस’ जीता
ब्रिटेन के साइकिलिस्ट क्रिस फ्रूम ने प्रतिष्ठित ‘टुअर डी फ्रांस’ प्रतियोगिता तीसरी बार जीत ली है. इस जीत के साथ ही वे ब्रिटेन के ऐसे पहले साइकिलिस्ट बन गए हैं जो अपने ख़िताब को बचाने में कामयाब हुए हैं. क्रिस फ्रूम ने इससे पहले वर्ष 2013 और वर्ष 2015 में ‘टुअर डी फ्रांस’ प्रतियोगिता जीती […]
ब्रिटेन के साइकिलिस्ट क्रिस फ्रूम ने प्रतिष्ठित ‘टुअर डी फ्रांस’ प्रतियोगिता तीसरी बार जीत ली है.
इस जीत के साथ ही वे ब्रिटेन के ऐसे पहले साइकिलिस्ट बन गए हैं जो अपने ख़िताब को बचाने में कामयाब हुए हैं.
क्रिस फ्रूम ने इससे पहले वर्ष 2013 और वर्ष 2015 में ‘टुअर डी फ्रांस’ प्रतियोगिता जीती थी.
क्रिस फ्रूम ने फिनिशिंग लाइन पार करने के बाद इस जीत को अपने बेटे के नाम किया.
‘द टीम स्काई’ के सदस्य फ्रूम और थॉमस ने पेरिस पहुंचने से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था.
31 वर्षीय क्रिस ने जीत के बाद कहा, ”ऐसा लग रहा है जैसे ये पहला मौका है. ये हर बार बेहद ख़ास होता है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)