बांग्लादेश में बड़े हमले की कोशिश नाकाम, नौ आतंकवादी मारे गये
ढाका: बांग्लादेश में आतंकवादियों के ठिकानों पर आज तडके छापेमारी कर पुलिस ने एक स्थानीय आतंकवादी संगठन के नौ सदस्यों को मार गिराया और बडे हमले की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने कहा है कि कल्याणपुर इलाके की छह मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के […]
ढाका: बांग्लादेश में आतंकवादियों के ठिकानों पर आज तडके छापेमारी कर पुलिस ने एक स्थानीय आतंकवादी संगठन के नौ सदस्यों को मार गिराया और बडे हमले की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने कहा है कि कल्याणपुर इलाके की छह मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए ‘स्टॉर्म 26′ के गुप्त नाम से एक अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान नौ आतंकवादी मारे गये जबकि एक को जिंदा पकड लिया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि देश में एक बडा आतंकी हमला टल गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘छापेमारी के कारण देश में एक भयावह स्थिति टल गयी है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि खुफिया जानकारियों के आधार पर छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे थे और सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की. पुलिस की विशेष एसडब्ल्यूएटी इकाई, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और गुप्तचरों ने ‘‘जहाज बिल्डिंग’ में सुबह पांच बजकर 51 मिनट :स्थानीय समयानुसार: पर छापेमारी शुरु की, जिसके बाद मुठभेड शुरु हो गया जो लगभग एक घंटे तक चला. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ए के एम शहीदुल हक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस के खुफिया सूत्रों से हमें मालूम चला कि वे लोग एक बडी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इस तरह की किसी भी घटना को नाकाम करने के लिए हम लोगों ने अभियान चलाया.’