जापान: चाक़ू से हमला, ’19 लोगों की मौत’

जापान के मीडिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक राजधानी टोक्यो के नज़दीक अपाहिजों की देखभाल के लिए बने एक रिहाइशी केंद्र पर एक व्यक्ति ने चाक़ू से हमला किया है जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए हैं. ख़बरों के मुताबिक इस हमले में कम से कम 26 लोग घायल भी हुए हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 9:56 AM
undefined
जापान: चाक़ू से हमला, '19 लोगों की मौत' 3

जापान के मीडिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक राजधानी टोक्यो के नज़दीक अपाहिजों की देखभाल के लिए बने एक रिहाइशी केंद्र पर एक व्यक्ति ने चाक़ू से हमला किया है जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए हैं.

ख़बरों के मुताबिक इस हमले में कम से कम 26 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से 20 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

समाचार एजेंसी क्योदो के मुताबिक नज़दीकी सागामिहारा शहर की पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जापान: चाक़ू से हमला, '19 लोगों की मौत' 4

पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति की उम्र 26 साल के आसपास है जो विकलांगों के इस केंद्र का पूर्व कर्मचारी है.

ख़बरों के मुताबिक, हमलावर का कहना है कि वो नहीं चाहता कि विकलांग लोग नज़र भी आएं.

जापान में इस तरह की घटनाएं आमतौर पर कम ही होती हैं. हालांकि वर्ष 2001 और 2008 में भी छुरा मारने की घटनाएं हुई थीं तब क्रमश: सात और आठ लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version