VIDEO: PoK में भड़का विद्रोह, नवाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लगे ”गो नवाज गो” के नारे
नयी दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जमकर विरोध हो रहा है. पीओके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नवाज शरीफ और जरदारी की पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में वहांदर्जनभर लोगों का कत्ल कर दिया है.इसको लेकर नवाजसरकारकेखिलाफ प्रदर्शन कररहेलोगों ने वहां ‘गो नवाज गो’ […]
नयी दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जमकर विरोध हो रहा है. पीओके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नवाज शरीफ और जरदारी की पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में वहांदर्जनभर लोगों का कत्ल कर दिया है.इसको लेकर नवाजसरकारकेखिलाफ प्रदर्शन कररहेलोगों ने वहां ‘गो नवाज गो’ के नारे लगाये.
मीडियारिपोट्सके मुताबिक विस चुनाव के दौरानपीओके में पाक सेना ने पिछले दिनों कई लोगों को जबरन पकड़ा था. इसके बाद वहां 21 जुलाई को मीरपुर मेंतीन शव और 25जुलाई को मुजफ्फराबाद सेदो शव मिले जो गोलियों से छलनी थे.बताया जा रहा है कि जो गोलियां मिली है वो पाकिस्तानीसेना की है. लोगों का आरोप है केविस चुनावों में धांधली की गयी और इसका विरोध करने वालों का कत्ल कर दिया गया.
गौर हो कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है. प्रत्यक्ष निर्वाचन वाली 41 सीटों में से 30 सीटें हासिल करके पीएमएल-एन ने नयी सरकार बनाने के लिए दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर लिया है.
-पीएमएल-एन विधानसभा चुनाव में विजेता बनकर उभरी है.
– इन चुनाव में कुल 26 राजनीतिक दलों के 423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
– पिछली सरकार बनाने वाली पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के हिस्से में सिर्फ दो ही सीटें आयीं.
– वहीं क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को भी दो सीटें मिलीं.
-मुस्लिम कॉन्फ्रेंस को तीन सीटें मिली.
– चुनाव के बाद शुक्रवार को पीओके में एकसभा में नवाज की पार्टी में नवाज शरीफ ने कहा था कि हमें बस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा.