सीरिया के कुर्द शहर में आत्मघाती हमले में 44 की मौत, 140 घायल
दमिश्क : उत्तरी सीरिया में कुर्द बहुल कामिशली शहर में आज बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 44 हो गयी जबकि कम से कम 140 घायल हो गये. सीरिया के सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि शहर के पश्चिमी इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को उड़ा दिया जिसमें कम […]
दमिश्क : उत्तरी सीरिया में कुर्द बहुल कामिशली शहर में आज बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 44 हो गयी जबकि कम से कम 140 घायल हो गये. सीरिया के सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि शहर के पश्चिमी इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को उड़ा दिया जिसमें कम 44 लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम 140 लोग घायल हो गये.
आईएस ने ली हमले की जिम्मेवारी
शुरुआती रिपोर्टों में इसे दोहरी बमबारी बताया गया था, लेकिन शहर के सूत्रों और ब्रिटेन आधारित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स’ आंकड़ों ने बाद में बताया कि हमले से एक गैस टैंक में विस्फोट हुआ था. आत्मघाती हमला जिस इलाके में हुआ वहां स्थानीय स्वायत्तशासी कुर्द प्रशासन के अनेक मंत्रालय स्थित हैं. कमिशली पर लगातार बम हमले किये जाते रहे हैं. उनमें से कई की जिम्मेदारी का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया है.
शहर पर हुआ अबतक का सबसे बड़ा हमला
आईएस से संबद्ध अमाक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कामिशली में कुर्द बलों के मुख्यालय के पास एक आत्मघाती हमलावर ने बम लदे हुए ट्रक में बैठे हुए इस विस्फोट को अंजाम दिया. आईएस समूह ने स्पष्ट तौर पर हमले की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है. कुर्द सुरक्षा बल ‘असाइश’ के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि यह शहर में हुआ सबसे बड़ा हमला है.” उन्होंने साथ ही बताया कि शहर के स्थानीय अस्पताल इन विस्फोटों के हताहतों से पटे हुए हैं.