दुनिया में युद्ध की स्थिति: पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूरोप में हाल के दिनों में जिस तरह से एक के बाद एक कई जेहादी हमले हुए हैं, वो इस बात के सबूत हैं कि दुनिया में एक तरह से ‘युद्ध की स्थिति’ बन गई है. हालांकि उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी इस बात का ये मतलब हरगिज़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 9:57 AM
undefined
दुनिया में युद्ध की स्थिति: पोप फ्रांसिस 3

पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूरोप में हाल के दिनों में जिस तरह से एक के बाद एक कई जेहादी हमले हुए हैं, वो इस बात के सबूत हैं कि दुनिया में एक तरह से ‘युद्ध की स्थिति’ बन गई है.

हालांकि उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी इस बात का ये मतलब हरगिज़ नहीं है कि ये ‘धर्मों का युद्ध’ है.

पोप फ्रांसिस ने ये भी कहा कि दुनिया के सभी धर्म शांति की बात करते हैं.

उनका मानना है कि आतंकी हमलों की साज़िश रचने वाले अपने मज़हब के सच्चे अनुयायी नहीं हो सकते हैं.

पोप फ्रांसिस पोलैंड की चार दिन की यात्रा पर हैं. पोप का ये बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही फ्रांस में दो जिहादियों ने चर्च में घुसकर एक पादरी की हत्या कर दी थी.

दुनिया में युद्ध की स्थिति: पोप फ्रांसिस 4

पोप की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version