‘खिलाड़ियों के पास प्रतिबंधित दवाओं के सिवा कोई विकल्प नहीं’
रूस की 800 मीटर की धावक युलिया स्टेपानोवा ने बीबीसी को बताया है कि रूसी खिलाड़ियों के पास प्रतिबंधित दवाएं लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है. रूसी खेल जगत में चरणबद्ध डोपिंग और भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली युलिया पहले हुए ड्रग टेस्ट में फेल हो चुकी हैं. यूलिया ने रियो ओलंपिक के लिए […]
रूस की 800 मीटर की धावक युलिया स्टेपानोवा ने बीबीसी को बताया है कि रूसी खिलाड़ियों के पास प्रतिबंधित दवाएं लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है.
रूसी खेल जगत में चरणबद्ध डोपिंग और भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली युलिया पहले हुए ड्रग टेस्ट में फेल हो चुकी हैं.
यूलिया ने रियो ओलंपिक के लिए उन्हें प्रतिबंधित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले की आलोचना की है.
कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों ने रियो ओलंपिक में रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
तैराकी, जूडो, तीरंदाज़ी और टेनिस के कई खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
रूस पर आरोप लगते रहे हैं कि वो अपने खिलाड़ियों में डोपिंग को बढ़ावा देता है, हालांकि रूस इससे इंकार करता है.
डोप टेस्ट में रूस के कई खिलाड़ी पहले भी फेल होते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)