हिलेरी क्लिंटन ने कहा, ट्रंप चाहते हैं कि दुनिया को डरा कर रखें
फिलाडेल्फिया:हिलेरीक्लिंटन ने औपचारिक रूप से आज राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की और सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें यह निर्णय लेना होगा कि हम सब मिलकर काम करें ताकि, हम सब एक साथ आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अकेले ही सब कुछ करने की बात कही, […]
फिलाडेल्फिया:हिलेरीक्लिंटन ने औपचारिक रूप से आज राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की और सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें यह निर्णय लेना होगा कि हम सब मिलकर काम करें ताकि, हम सब एक साथ आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अकेले ही सब कुछ करने की बात कही, लेकिन क्या वह हमारा ख्याल रखने वाली मिलिट्री, टीचर्स और नर्सों को भूल रहे हैं. डॉनल्ड ट्रंप चाहते हैं कि हम दुनिया को डरा कर रखें.
हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि राष्ट्रपति बनने पर रोजगार पैदा करना मेरी प्राथमिकता होगी.
अपनी पुत्री का संबोधन में उल्लेख करते हुए हिलेरी ने कहा चेल्सी, मुझे तुम्हारी मां होने पर गर्व है. मुझे उस महिला पर भी गर्व है, जो तुम बनी हो. पति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बिल से जो बातचीत 45 साल पहले लॉ लाइब्रेरी में शुरू की थी, वह आज भी लगातार जारी है.