मैं अपनी मां हिलेरी के लिए करुंगी मतदान
फिलाडेल्फिया : अमेरिका में इतिहास रचने वाली हिलेरी क्लिंटन पहली महिला राष्ट्रपति पद की अधिकारिक उम्मीदवार बन गईं हैं. इसी के साथ 69 वर्षीय हिलेरी ने नवंबर में होनेवाले चुनाव में जीत के लिए अपने समर्थकों से आज कई वादे किए लेकिन इस बात के इतर एक खास बात यह रही कि हिलेरी की बेटी […]
फिलाडेल्फिया : अमेरिका में इतिहास रचने वाली हिलेरी क्लिंटन पहली महिला राष्ट्रपति पद की अधिकारिक उम्मीदवार बन गईं हैं. इसी के साथ 69 वर्षीय हिलेरी ने नवंबर में होनेवाले चुनाव में जीत के लिए अपने समर्थकों से आज कई वादे किए लेकिन इस बात के इतर एक खास बात यह रही कि हिलेरी की बेटी ने अपनी मां के लिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
अपनी मां हिलेरी क्लिंटन को ‘‘काम करके दिखाने वाली नेता” करार देते हुये चेल्सी क्लिंटन ने आज कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को अपना वोट देंगी जो उनकी ‘आदर्श’ हैं और जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी को बचा सकती हैं. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपनी मां हिलेरी क्लिंटन के बारे में बात करते हुए अपने संबोधन में चेल्सी ने कहा, ‘‘इस साल नवंबर में मैं एक महिला को वोट दूंगी जो एक मां और एक वकील के रुप में मेरी आदर्श हैं.
एक महिला जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बच्चों और परिवारों के लिए काम करते हुये व्यतीत की।” नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए हिलेरी (68) को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना गया है. अपने संबोधन में चेल्सी (36) ने अपनी मां की कहानी, उनके मूल्यों और पारिवारिक जीवन एवं वह कैसे बडी हुयी, इसके बारे में बताया.
चेल्सी ने कहा, ‘‘मेरी मां बात सुनने वाली और काम करके दिखाने वाली नेता हैं. वह एक ऐसी महिला हैं जिनके पास दया, आस्था, दयालुता, न्याय की समझ और प्यार भरा दिल है. मां क्लिंटन कभी यह नहीं भूलती कि वह किसके लिए संघर्ष कर रही हैं.”