ईशनिंदा कानून में तत्काल बदलाव करे पाकिस्तान : अमेरिका

वाशिंगटन : पाकिस्तान में कथित रूप से एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के लिए एक हिंदू युवक की हत्या और अल्पसंख्यक समुदाय से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के मद्देनजर अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने देश को अपने ईशनिंदा कानूनों में तत्काल बदलाव करने का आह्वान किया है. अमेरिकी कांग्रेस के सांसद ब्रैड शरमन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 11:50 AM

वाशिंगटन : पाकिस्तान में कथित रूप से एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के लिए एक हिंदू युवक की हत्या और अल्पसंख्यक समुदाय से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के मद्देनजर अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने देश को अपने ईशनिंदा कानूनों में तत्काल बदलाव करने का आह्वान किया है. अमेरिकी कांग्रेस के सांसद ब्रैड शरमन ने कल एक ट्वीट में कहा, ‘सिंध में दो सिंधी हिंदू युवकों को गोली मार दी गई और ईशनिंदा के लिए अन्य को गिरफ्तार किया गया. अब, पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून को बदलने की जरुरत है.’

अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के कथित तौर पर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने के बाद पाकिस्तान के सिंध सूबे के एक जिले में साम्प्रदायिक तनाव के दौरान बुधवार को एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और ईशनिंदा के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

एक दिन पहले घोटकी जिले के मेहरान समेजो गांव में मानसिक रुप से कमजोर अमर लाल नामक एक हिंदू व्यक्ति ने कथित रुप से धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की थी, जिसके बाद वहां तनाव बढ गया था.

Next Article

Exit mobile version