ओबामा की अफगान-पाक नीति खौफनाक : गुलियानी
फिलाडेल्फिया : 9/11 हमलों के दौरान न्यूयार्क सिटी के मेयर रहे रुडी गुलियानी का कहना है कि ओबामा प्रशासन की अफगान-पाक नीति ‘खौफनाक’ है और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का विचार ‘मूर्खतापूर्ण चीजों में से एक है.’ गुलियानी ने यहां डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के इतर कहा, ‘मेरे ख्याल से, उनकी वहां (अफगानिस्तान […]
फिलाडेल्फिया : 9/11 हमलों के दौरान न्यूयार्क सिटी के मेयर रहे रुडी गुलियानी का कहना है कि ओबामा प्रशासन की अफगान-पाक नीति ‘खौफनाक’ है और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का विचार ‘मूर्खतापूर्ण चीजों में से एक है.’ गुलियानी ने यहां डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के इतर कहा, ‘मेरे ख्याल से, उनकी वहां (अफगानिस्तान और पाकिस्तान) की नीति भयावह है.’ उन्होंने ओबामा की अफगान पाक नीति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘उन्होंने (ओबामा ने) तालिबान का पता लगाने और उसे खत्म करने की दिशा में लगातार काम नहीं किया, जो अल कायदा के रूप में अब भी मौजूद है.’
गुलियानीने कहा, ‘अब हम इस्लामिक स्टेट से उलझे हुए हैं लेकिन अल कायदा अब भी वहां है, तालिबान अब भी वहां है. सैनिकों को निकाले जाने का मैं बहुत हामी नहीं हूं’ मेरे ख्याल से, सैनिकों को बुलाने का पूरा विचार ही मुखर्तापूर्ण था.’ उन्होंने कहा, ‘ मैंने कभी नहीं सुना कि कोई युद्ध समय सारणी से लडा गया हो.’
गुलियानी ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अगर सत्ता में आते हैं तो उनकी नीति अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने वाली होनी चाहिए ताकि हम हस्तक्षेप कर सकें और आखिरकार उन लोगों को खत्म कर सकें जो अमेरिका और पश्चिम के लोगों को मारने के लिए आने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने कहा ‘हमारा लक्ष्य इस्लामिक स्टेट चरपमपंथी आतंकवादियों के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने का होना चाहिए जो पादरी को मारने की, जर्मनी में लोगों को मारने की, फ्रांस में लोगों को मारने की, ब्रसेल्स में लोगों को मारने की, अमेरिका में लोगों को मारने की योजना बना रहे हैं और कौन जाने कि वे अगली बार वह कहां जाने वाले हैं.’