भागवत हुए ब्रिटेन के ‘संस्कृति महाशिविर” में शामिल

लंदन : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ब्रिटेन स्थित धर्मार्थ संगठन ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ के ‘संस्कृति महाशिविर’ में शामिल होने यहां पहुंचे जो अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है. इसमें ब्रिटेन और यूरोप से 2200 से अधिक लोग पहुंचे हैं. भागवत इसमें शरीक होने केलिए कल लंदन से करीब 50 किलोमीटर दूर हार्टफोर्डशायर पहुंचे. वे कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 10:30 PM

लंदन : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ब्रिटेन स्थित धर्मार्थ संगठन ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ के ‘संस्कृति महाशिविर’ में शामिल होने यहां पहुंचे जो अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है. इसमें ब्रिटेन और यूरोप से 2200 से अधिक लोग पहुंचे हैं.

भागवत इसमें शरीक होने केलिए कल लंदन से करीब 50 किलोमीटर दूर हार्टफोर्डशायर पहुंचे. वे कल महाशिविर के समापन दिवस को संबोधित करेंगे. सम्मेलन में ‘संस्कार’, ‘सेवा ‘ और ‘संगठन ‘ को लेकर विचार रखे गये.

हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) के संघचालक (अध्यक्ष) धीरज शाह ने कहा , ‘‘ महाशिविर की गतिविधियों से उसमें भाग ले रहे लोगों को उन मूल्यों एवं संस्कारों को समझने का मौका मिलेगा जिन्होंने पिछले 50 साल में एचएचएस को पल्लवित किया और उसे एक शांतिपूर्ण, खुशहाल एवं प्रगतिशील समाज निर्माण के लिये तैयार किया. ‘ भागवत के अलावा महाशिविर में रामकृष्ण वेदांत सेंटर, यूके के स्वामी दयात्मानंद , लंदन सेवाश्रम संघ, यूके के स्वामी निर्लिप्तानंदा और ओंकारानंद आश्रम स्विट्जरलैंड के आचार्य विद्या भास्कर भाग ले रहे हैं.

एचएसएस आरएसएस से प्रेरित संगठन है जिसे 1966 में शुरू किया और वह खुद को हिंदुओं का एक सामाजिक..सांस्कृतिक राष्ट्रीय संगठन बताता है.

Next Article

Exit mobile version