हिलेरी ने ट्रंप को फटकारा

वॉशिंगटन : पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष को आईएसआईएस के खिलाफ लडाई में ‘‘असफल जनरल” करार देने वाले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की आज डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कडी आलोचना की. पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, ‘‘जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन एलन डिस्टिंग्विश मरीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 12:56 PM

वॉशिंगटन : पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष को आईएसआईएस के खिलाफ लडाई में ‘‘असफल जनरल” करार देने वाले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की आज डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कडी आलोचना की. पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, ‘‘जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन एलन डिस्टिंग्विश मरीन (विशिष्ट सेवा मंडल’) प्राप्त एक हीरो और देशभक्त हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें नाकाम जनरल कहा क्योंकि एलन को नहीं लगता है कि ट्रंप को कमांडर इन चीफ बनना चाहिए.” फिलाडेल्फिया में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एलन ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा था कि वे कमांडर इन चीफ बनने के योग्य नहीं हैं. इसके अगले ही दिन ट्रंप ने उन्हें ‘‘असफल जनरल” कहा था.

हिलेरी ने कहा, ‘‘ट्रंप जरा से उकसावे पर आपा खो देते हैं. कल ही की बात है जब उन्होंने जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन एलन पर निशाना साधा. अफगानिस्तान में हमारे जवानों की कमान जनरल के ही हाथ में थी. हमारे कमांडर इन चीफ को हमारे सेवानिवृत्त या सक्रिय जनरलों का अपमान या उपहास नहीं करना चाहिए. वैसे तो इस पर कोई प्रतिक्रिया देनी ही नहीं चाहिए लेकिन इस किस्म के अपमान पर मैं जनरल एलन की ओर से जवाब दूंगी.” हालांकि ट्रंप ने जनरल एलन की आलोचना जारी रखते हुए कहा कि आईएसआईएस के खिलाफ उन्होंने ठीक से काम नहीं किया है.

ट्रंप ने एबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जनरल ठीक से काम नहीं कर रहे। मुझे लगता है कि यह ओबामा की गलती है. जब आप आईएसआईएस को देखते हैं तो महसूस होता है कि जनरल मैकआर्थर और जनरल पैटन को यह देखकर कितना दुख पहुंच रहा होगा.” ट्रंप की प्रचार मुहिम की ओर से जारी प्रतिलिपि के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ‘‘जनररल एलन, जो मुझसे कभी मिले भी नहीं, वे मेरे बारे में बकवास कर रहे थे. मैंने उनके बारे में पता लगाया, वे लोग उनसे खुश नहीं थे क्योंकि वे आईएसआईएस से ठीक से नहीं निबटे.”

Next Article

Exit mobile version