चीन में 1007 रोबोट्स ने एक साथ डांस कर बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड

ब्यूनस आयर्स : चीन में नृत्य का एक नया विश्‍व रिकार्ड बनाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह रिकार्ड मानवों ने बल्कि बल्कि रोबोटों ने बनाया है. मानव जीवन को सरल बनाने के लिए बनाये गये रोबोटों को अब डांस की कलाएं भी सिखायी जा रही हैं. पूर्वी चीन के शान्दोंग प्रांत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 7:42 AM

ब्यूनस आयर्स : चीन में नृत्य का एक नया विश्‍व रिकार्ड बनाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह रिकार्ड मानवों ने बल्कि बल्कि रोबोटों ने बनाया है. मानव जीवन को सरल बनाने के लिए बनाये गये रोबोटों को अब डांस की कलाएं भी सिखायी जा रही हैं. पूर्वी चीन के शान्दोंग प्रांत में कुल 1,007 रोबोट ने एक साथ एक मिनट तक नृत्य किया. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में इस रोबोट नृत्य ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

हुआंगदाओ जिले में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे 1,040 रोबोट ने एक साथ नृत्य करना शुरू किया. इनकी लंबाई 43.8 सेंटीमीटर थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नोटरी के सदस्य वू शियाहोंग ने कहा, इस कार्यक्रम ने पिछले साल दक्षिणी चीन के शेन्जेन में फरवरी माह में आयोजित हुए बड़े पैमाने पर 540 रोबोटों के एक नृत्य को पीछे छोड़ दिया है.

वू ने कहा कि जो रोबोट एक मिनट से पहले रुक और गिर गए थे, उन्हें परिणामों में नहीं गिना गया है.

Next Article

Exit mobile version