14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने कहा, मेरा पुतिन से कोई संबंध नहीं

वाशिंगटन : रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है. ट्रंप ने कहा कि विरोधियों के द्वारा मुझपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. मैंने अतीत में उनकी प्रशंसा की थी क्योंकि उन्होंने उनके बारे में कुछ अच्छी बातें […]

वाशिंगटन : रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है. ट्रंप ने कहा कि विरोधियों के द्वारा मुझपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. मैंने अतीत में उनकी प्रशंसा की थी क्योंकि उन्होंने उनके बारे में कुछ अच्छी बातें कही थीं.

आपको बता दें कि ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी के करीब 20000 ई-मेलों के लीक होने के बाद वह आलोचनाओं से घिर गए हैं. ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें कही थीं लेकिन मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है. मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं कभी उनसे नहीं मिला हूं.’ ट्रंप ने कहा कि मेरा मतलब है कि वह मुझसे अच्छा बर्ताव करते हैं, सम्मान के साथ मुझे देखते हैं. मेरा पुतिन से केाई संबंध नहीं है. मैं नहीं समझता कि मैं कभी उनसे मिला. मैं कभी उनसे नहीं मिला. ‘

क्या कहा हिलेरी ने
इधर, हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को कहा कि अमेरिकी अमेरिका चुनाव में कोई रुसी हस्तक्षेप नहीं बर्दाश्त करेंगे और रुस के प्रति उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की ‘पूर्ण निष्ठा’ राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता पैदा करती है. क्लिंटन ने फोक्स न्यूज से कहा, ‘‘हम जानते हैं रुसी खुफिया एजेंसी, जो रुसी सरकार का हिस्सा है और जो सीधे ब्लादिमीर पुतिन के नियंत्रण में है, ने डीएनसी हैक किया. और हम जानते हैं कि उन्होंने इन ढेर सारे ई-मेलों को रिलीज करने का इंतजाम किया. ‘ उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन का समर्थन करने की जो इच्छा प्रकट की है वह बडी समस्याकारी है.

क्या कहा था ट्रंप ने
पिछले हफ्ते एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप रुस से क्लिंटन के लापता 30 हजार ईमेलों का पता लगाने और उन्हें जारी करने के लिए कहते प्रतीत हुए थे. वैसे ट्रंप ने बाद में कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे लेकिन हिलेरी इस सफाई से संतुष्ट नहीं हुईं.

क्या कहा था ओबामा ने
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम जानते है कि रुसी हमारे तंत्रों को हैक करते है. न केवल सरकारी बल्कि निजी तंत्रों को वो अपने नियंत्रण में लेना चाहते हैं. उन्होने कहा था कि मैं जानता हूं कि ट्रंप ने बार-बार पुतिन की तारीफ की है. मुझे लगता है कि ट्रंप को रुस में अच्छी कवरेज मिल रही है. इस पर जब ओबामा से कहा गया कि क्या रशियन अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है, तो इसके जवाब में उन्होने कहा कुछ भी मुमकिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें