काबुल में तालिबान का हमला

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी हिस्से में स्थित नॉर्थ गेट कम्पाउंड के गेट पर सोमवार तड़के एक जबर्दस्त धमाके की ख़बर है. इस परिसर में विदेशी कॉन्ट्रेक्टर रहते हैं. इस धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जहां धमाका हुआ है, वह जगह बगराम एयरबेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 9:58 AM
undefined
काबुल में तालिबान का हमला 3

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी हिस्से में स्थित नॉर्थ गेट कम्पाउंड के गेट पर सोमवार तड़के एक जबर्दस्त धमाके की ख़बर है. इस परिसर में विदेशी कॉन्ट्रेक्टर रहते हैं.

इस धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

जहां धमाका हुआ है, वह जगह बगराम एयरबेस के क़रीब है. रिपोर्टों के मुताबिक नॉर्थ गेट कम्पाउंड के गेट पर एक ट्रक में धमाका हुआ है. धमाके के बाद कुछ समय के लिए बिजली काट दी गई.

हमले की तालिबान ने ज़िम्मेदारी ली है. एक बयान में तालिबान ने दावा किया है कि उनके कई लड़ाके वहां दाख़िल हो गए हैं. घटनास्थल पर गोलीबारी की आवाजें भी सुनी गईं.

काबुल में तालिबान का हमला 4

धमाके के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी.

नॉर्थ गेट भारी सुरक्षा व्यवस्था वाला इलाक़ा है. तीन साल पहले भी यहां पर ऐसा हमला हुआ था.

पिछले हफ़्ते काबुल में हुए दो आत्मघाती हमलों में 80 लोग मारे गए थे और दो सौ से अधिक लोग जख्मी हुए थे. इन हमलों की ज़िम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version