आतंकी हाफिज सईद ने पाक सरकार से कहा- राजनाथ को मत आने दो

इस्लामाबाद : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे का विरोध किया है. खबर है कि उसने पाकिस्तानी सरकार से कहा है कि भारत के गृह मंत्री को सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां न आने दिया जाए. आपको बता दें कि राजनाथ को सार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 10:10 AM

इस्लामाबाद : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे का विरोध किया है. खबर है कि उसने पाकिस्तानी सरकार से कहा है कि भारत के गृह मंत्री को सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां न आने दिया जाए. आपको बता दें कि राजनाथ को सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 3 अगस्त को पाकिस्तान जाने वाले हैं.

जमात-ए-इस्लामी ने हाल में कश्मीर मुद्दे पर ऑल पार्टी की बैठक बुलाई थी, जिसमें कहा गया कि भारत सरकार कश्मीरियों के आजादी के संघर्ष को आतंकवाद का नाम दे रही है इतना ही नहीं वह संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का इस मुद्दे से ध्यान हटाने की लगातार कोशिश कर रही है.

इस बैठक में जमात-ए-इस्लामी के मुखि‍या और पार्लियामेंट कश्मीर कमिटी के चेयरमैन मौलाना फजलुर रहमान, पीएमएल-एन नेता रजा जफरूल हक, हाफिज सईद और कुछ अन्य लोगों ने शिरकत की. हाफिज सईद ने अपनी सरकार और कारोबारियों से आग्रह किया कि भारत के साथ सभी कारोबारी गतिविधि कश्मीर के आजाद होने तक बंद किया कर दिया जाना चाहिए.

हाफिज सईद ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अपील की है कि वे राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में प्रवेश पर रोक लगा दें. उसने कहा कि अगर राजनाथ सिंह पाकिस्तान सरकार को कश्मीर जाकर कश्मीरियों की मदद करने की इजाजत देते हैं, तभी पाकिस्तान सरकार को उनके दौरे पर हामी भरनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version