रुसी सेना का हेलीकाप्टर सीरिया में मार गिराया गया

मास्को : रुसी सेना के एक हेलीकाप्टर को आज सीरियाई प्रांत इदलिब पर मार गिराया गया. इस हेलीकाप्टर में सवार सभी पांच लोग इस हमले में मारे गए. रुस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में रुसी समाचार एजेंसियों के हवाले से कहा, ‘‘ रुसी एमआई-8 सैन्य परिवहन हेलीकाप्टर को मार गिराया गया. यह हेलीकाप्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 4:43 PM

मास्को : रुसी सेना के एक हेलीकाप्टर को आज सीरियाई प्रांत इदलिब पर मार गिराया गया. इस हेलीकाप्टर में सवार सभी पांच लोग इस हमले में मारे गए. रुस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में रुसी समाचार एजेंसियों के हवाले से कहा, ‘‘ रुसी एमआई-8 सैन्य परिवहन हेलीकाप्टर को मार गिराया गया.

यह हेलीकाप्टर अलेप्पो में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के बाद लौट रहा था.’ इसके अनुसार, ‘‘हेलीकाप्टर में चालक दल के तीन सदस्य और दो अधिकारी सवार थे.’ इस घटना की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब साझा की जा रही है. हेलीकॉप्टर को मारने के बाद उस पर निकलता धुआं फिर जमीन पर गिरने की तस्वीर है.

Next Article

Exit mobile version