24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों की गोलीबारी में 28 नागरिकों की मौत

बेरुत : युद्धरत अलेप्पो शहर के दक्षिण पश्चिमी जिलों में पिछले 24 घंटे में सीरियाई विद्रोही समूहों की गोलीबारी में कम से कम 28 नागरिक मारे गए हैं. यह जानकारी एक मानवाधिकार संस्था ने दी है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कल कहा कि विभाजित अलेप्पो के पडोस में […]

बेरुत : युद्धरत अलेप्पो शहर के दक्षिण पश्चिमी जिलों में पिछले 24 घंटे में सीरियाई विद्रोही समूहों की गोलीबारी में कम से कम 28 नागरिक मारे गए हैं. यह जानकारी एक मानवाधिकार संस्था ने दी है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कल कहा कि विभाजित अलेप्पो के पडोस में स्थित दो सरकार नियंत्रित इलाकों में मारे जाने वाले लोगों में ‘छह बच्चे और आठ महिलाएं’ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दर्जनों लोग घायल भी हो गए.

शहर के दक्षिणी इलाके में हाल के दिनों में भारी लडाई देखने को मिली है क्योंकि विद्रोही सरकार के नियंत्रण को कमजोर करने और उत्तरी प्रांत के शेष हिस्से तक पहुंचने के शासन के अपने मार्ग को काटने की फिराक में हैं. सीरिया की समाचार एजेंसी साना ने कहा कि रविवार के बाद से अब तक सरकार के नियंत्रण वाले पडोसी इलाकों में गोलीबारी, रॉकेट के हमलों और हमलों में 20 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

साना ने कहा कि सोमवार को तीन बच्चों समेत नौ लोग मारे गए और रविवार को हुए हमलों में 11 लोग मारे गए. कभी सीरिया का आर्थिक केंद्र रहा अलेप्पो शहर वर्ष 2012 के मध्य से मोटे तौर पर पश्चिम में सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्र और पूर्व में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र के रूप में बंटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें