मुसलमान फ़ौजी की मां ने कहा, ‘ट्रंप क्या जानें क़ुर्बानी’

इराक़ में मारे गए एक अमरीकी मुस्लिम सैनिक की मां ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार किया है. सैनिक की मां गज़ाला ख़ान ने कहा कि ट्रंप को इस्लाम के बारे में जानकारी नहीं है और वो क़ुर्बानी शब्द के मायने नहीं जानते हैं. गज़ाला के पति ख़िज्र ख़ान ने गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 10:01 AM
undefined
मुसलमान फ़ौजी की मां ने कहा, 'ट्रंप क्या जानें क़ुर्बानी' 4

इराक़ में मारे गए एक अमरीकी मुस्लिम सैनिक की मां ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार किया है.

सैनिक की मां गज़ाला ख़ान ने कहा कि ट्रंप को इस्लाम के बारे में जानकारी नहीं है और वो क़ुर्बानी शब्द के मायने नहीं जानते हैं.

गज़ाला के पति ख़िज्र ख़ान ने गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिए गए एक भावुक भाषण में ट्रंप की आलोचना की थी.

उस वक़्त गज़ाला खामोश थीं. बाद में ट्रंप ने उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे. ट्रंप ने कहा था कि हो सकता है कि उन्हें बोलने की इजाज़त नहीं दी गई हो.

गज़ाला और ख़िज्र के बेटे हुमायूं ख़ान अमरीकी सेना में कैप्टन थे. साल 2004 में इराक़ में हुए एक कार बम धमाके में उनकी मौत हो गई थी. उस वक़्त हुमायूं की उम्र 27 साल थी.

गज़ाला ख़ान ने वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक आलेख में कहा कि उनके पति ने पूछा था कि क्या वो अधिवेशन में बोलना चाहेंगी लेकिन वो बहुत व्यथित थीं.

उन्होंने लिखा है, "अधिवेशन की स्टेज पर मेरे पीछे मेरे बेटे की बेटे की बड़ी सी तस्वीर थी. स्टेज पर चलते वक़्त मैं मुश्किल से ख़ुद पर काबू कर सकी थी. डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे हैं जिन्हें वो प्यार करते हैं. क्या उन्हें हैरान होने की जरूरत है कि मैंने कुछ क्यों नहीं कहा?"

मुसलमान फ़ौजी की मां ने कहा, 'ट्रंप क्या जानें क़ुर्बानी' 5

उन्होंने लिखा, "जब डोनाल्ड ट्रंप इस्लाम के बारे में बात करते हैं, उनकी अनभिज्ञता जाहिर होती है. अगर वो वास्तविक इस्लाम और कुरान को पढ़ेंगे तो वो तमाम विचार जो उन्हें चरमपंथियों से मिलते हैं, बदल जाएंगे. क्योंकि चरमपंथ एक अलग मज़हब है."

उन्होंने आगे लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने ढेरों क़ुर्बानियां दी हैं. वो क़ुर्बानी शब्द का मतलब भी नहीं जानते हैं."

गज़ाला ने कहा कि भले ही उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन "सारी दुनिया, सारे अमरीका ने उनके दर्द को महसूस किया".

मुसलमान फ़ौजी की मां ने कहा, 'ट्रंप क्या जानें क़ुर्बानी' 6

पाकिस्तान में जन्मे गज़ाला के पति ख़िज्र ख़ान ने फिल्डेल्फिया में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा था कि अगर ट्रंप का वश चलता तो उनका बेटा अमरीका में होता ही नहीं.

ट्रंप ने मुसलमानों के अमरीका में दाख़िल होने पर रोक लगाने की मांग की थी.

इसके बाद एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप ने अधिवेशन में ख़िज्र के साथ मौजूद रहीं उनकी पत्नी गज़ाला की चुप्पी पर सवाल उठाए थे.

ट्रंप के बयान की डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के नेताओं ने आलोचना की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version