बढ़ रही है हिलेरी की लोकप्रियता, ट्रंप के मुकाबले नौ अंक की बढ़त : सर्वे

वाशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ताजा चुनावी सर्वेक्षण में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर नौ अंकों की बढत कायम कर ली है.सीएनएन-ओआरसी की ओर से कराए गए ताजा सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी 52 फीसदी लोगों की पसंद हैं, जबकि 43 फीसदी लोग ट्रंप को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:36 PM

वाशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ताजा चुनावी सर्वेक्षण में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर नौ अंकों की बढत कायम कर ली है.सीएनएन-ओआरसी की ओर से कराए गए ताजा सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी 52 फीसदी लोगों की पसंद हैं, जबकि 43 फीसदी लोग ट्रंप को अपना अगला राष्ट्रपति देखना चाहते हैं.

इसी नेटवर्क के पिछले सर्वेक्षण के नतीजे से तुलना करें तो हिलेरी ने सात अंकों की बढोतरी हासिल की है. यही नहीं हिलेरी की नीतिगत क्षमता पर भरोसा करने वालों का आंकडा भी बढ गया है. इस सर्वेक्षण में 48 फीसदी लोगों ने माना कि हिलेरी की नीतियां देश को सही दिशा में ले जाएंगी। पिछले सर्वेक्षण में हिलेरी के बारे में यह खयाल रखने वालों का आंकडा 43 फीसदी था.नीतिगत क्षमता के संदर्भ में ट्रंप पर भरोसा करने वालों का आंकड़ा स्थिर बना हुआ है.
सीबीएस न्यूज की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक हिलेरी को 46 फीसदी मतदाताओं का समर्थन हासिल है, जबकि ट्रंप को 39 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. पिछले सप्ताह फिलाडेल्फिया में हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद हिलेरी की लोकप्रियता में चार अंकों का इजाफा हुआ है.सभी सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाली संस्था ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार हिलेरी को ट्रंप पर औसतन 3.9 अंकों की बढ़त हासिल है

Next Article

Exit mobile version