पोकेमॉन गो खेलते हुए एक लड़के की मौत!
पोकेमॉन गो खेलते हुए एक युवक की मौत की घटना सामने आयी है. यह हादसा अमेरिका के एक देश ग्वाटेमाला का है. युवक की उम्र 18 साल है. युवक के साथ उस वक्त मौजूद उसका कजिन गंभीर रूप से जख्मी है. जानकारी के मुताबिक दोनों ही युवक पोकेमॉन की खोज में निकले थे. तभी गोली […]
पोकेमॉन गो खेलते हुए एक युवक की मौत की घटना सामने आयी है. यह हादसा अमेरिका के एक देश ग्वाटेमाला का है. युवक की उम्र 18 साल है. युवक के साथ उस वक्त मौजूद उसका कजिन गंभीर रूप से जख्मी है. जानकारी के मुताबिक दोनों ही युवक पोकेमॉन की खोज में निकले थे. तभी गोली लगने से जर्सन लोपेज डे लीओन की मौत हो गयी और उसका कजिन डेनियल मोइसेस घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 20 बुलेट मिली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही युवक रेलवे लाइन के पास थे, तभी वहां से गुजर रही एक गाड़ी से उन पर गोली चलायी गयी. पुलिस का कहना है कि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है.