परिवार ने जीती 6.1 करोड़ पाउंड की लॉटरी
मेनमॉथशायर में एक व्यवसायी परिवार 6.1 करोड़ पाउंड यानि 543.1 करोड़ रूपयों का यूरोमिलियन जैकपॉट जीता है. शुक्रवार को जिन जीतने नंबरों की घोषणा की गई थी वो थे – 01, 21, 26, 40 और 50. जीतने वाले लकी स्टार नंबर थे 02 और 04. जीतने वाले परिवार के सभी 7 नंबर इनके पास थे […]
मेनमॉथशायर में एक व्यवसायी परिवार 6.1 करोड़ पाउंड यानि 543.1 करोड़ रूपयों का यूरोमिलियन जैकपॉट जीता है.
शुक्रवार को जिन जीतने नंबरों की घोषणा की गई थी वो थे – 01, 21, 26, 40 और 50. जीतने वाले लकी स्टार नंबर थे 02 और 04.
जीतने वाले परिवार के सभी 7 नंबर इनके पास थे और इस परिवार ने 61,102,443 पाउंड की रकम जीती जो कि ब्रिटेन के इतिहास में लॉटरी में सबसे बड़ी जीत में से एक है.
इससे पहले ब्रिटेन में यूरोमिलियन जैकपॉट की सबसे बड़ी जीत 161,653,000 पाउंड की थी जो नार्थ अयरशायर में लार्ग्स केकोलिन और क्रिस वीयर से जुलाई 2011 में जीती थी.
ब्रिटेन में यूरोमिलियन चलाने वाले नेशनल लॉटरी के ऑपरेटर चैमेलॉट ने अभी तक जीतने वाले के नाम की घोषणा नहीं की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)