जमैका टेस्ट पर बारिश का साया
जमैका में खेले जा रहे भारत-वेस्ट इंडीज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश और तूफान के कारण भारत मज़बूत स्थिति में आ गया है. मंगलवार को चौथे दिन के खेल की शुरूआत करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने बल्ला संभाला, लेकिन तूफान अर्ल के कारण खेल मात्र 15.5 ओवर तक ही हो पाया. भारत की दूसरी […]
जमैका में खेले जा रहे भारत-वेस्ट इंडीज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश और तूफान के कारण भारत मज़बूत स्थिति में आ गया है.
मंगलवार को चौथे दिन के खेल की शुरूआत करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने बल्ला संभाला, लेकिन तूफान अर्ल के कारण खेल मात्र 15.5 ओवर तक ही हो पाया.
भारत की दूसरी पारी के 256 रनों का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी 4 विकेट खो कर 48 रन ही बना सके.
इससे पहले हुई बारिश के कारण पिच गीली थी जिसका फायदा भारत के गेंदबाज़ों को मिला.
मोहम्मद शमी ने 5 गेंदों पर मार्लन सैमुएल्स का और 37 गेंदों में डेरेन ब्रावो का विकेट लिया. सैमुएस्ल बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौटे.
इशांत शर्मा ने राजेंद्र चंद्रिका और अमित मिश्रा ने क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया.
भारत को टेस्ट मैच में जीतने के लिए दो और विकेट की ज़रूरत थी, लेकिन खेल रूकने के बाद अब भारत को इंतज़ार करना पड़ेगा.
इससे पहले तीसरे दिन के खेल में भारत ने नौ विकेट पर 500 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी.
मेज़बान वेस्ट इंडीज की टीम मैच के पहले दिन पहली पारी में 196 पर ऑल आउट हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)