अमरीका के अरबपति वॉरेन बफ़ेट ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप को अपना आयकर ब्योरा जारी करने की चुनौती दी है.
डोनल्ड ट्रंप ने जवाब में कहा है कि ये तब तक सार्वजनिक नहीं हो सकता जब तक वित्तीय संस्थाएं आयकर ब्योरे का ऑडिट नहीं कर लेती हैं.
लेकिन वॉरेन बफ़ेट ने ज़ोर देकर कहा है कि आयकर ब्योरा दिखाने के खिलाफ़ कोई नियम नहीं है और कोई भी इस पर सवाल पूछ सकता है.
राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में एक रैली में वॉरेन बफ़ेट भी पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि वो भी डोनल्ड ट्रंप के साथ आयकर ब्योरे पर बात करने के लिए कभी भी, कहीं भी तैयार हैं.
वॉरेन बफ़ेट ने कहा कि उनके आयकर का भी ऑडिट चल रहा है ऐसे में डोनल्ड ट्रंप का ये बहाना काफ़ी कमज़ोर है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार बफ़ेट ने कहा,” ट्रम्प को इसलिए डर लग रहा है क्योंकि डरने के लिए कुछ है.”
वॉरेन बफ़ेट अमरीका के उन बिज़नेसमैन में से हैं जो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन कर रहे हैं. अरबपति माइकल ब्लूमबर्ग और डैलस मैवरिक्स के मालिक मार्क क्यूबन भी हिलेरी का समर्थन कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)