अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति साबित होंगे ओबामा : ट्रंप

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताए जाने का जवाब देते हुए कहा है कि ‘‘बेहद खराब राष्ट्रपति’ अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति केरूप में जाने जाएंगे. ट्रंप ने कल सिनक्लेयर ब्रॉडकास्ट समूह को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह एक खराब राष्ट्रपति हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:46 PM

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताए जाने का जवाब देते हुए कहा है कि ‘‘बेहद खराब राष्ट्रपति’ अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति केरूप में जाने जाएंगे.

ट्रंप ने कल सिनक्लेयर ब्रॉडकास्ट समूह को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह एक खराब राष्ट्रपति हैं. उन्हें शायद हमारे देश के इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति के रुप में जाना जाएगा. वह बिल्कुल मुसीबत साबित हुए हैं.’ ट्रंप ने कहा, ‘‘आप देखिए कि पश्चिम एशिया में और सीरिया में क्या हुआ? मुझे लगता है कि इसका अर्थ यह है कि उन्हें बस इस बात की चिंता है कि मैं जीतने वाला हूं.’ ट्रंप से जब कल ओबामा के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह मत भूलिए कि पिछली बार उन्होंने कहा था कि मुझे नामांकन नहीं मिलेगा. अब वह अचानक कह रहे हैं कि मैं चुनाव जीत नहीं पाउंगा. फिर अगले दिन उन्होंने अचानक कहा कि मैं शायद चुनाव जीत सकता हूं. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा कहनापड़ रहा है.’ ओबामा ने कल सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति बनने के लिहाज से अयोग्य हैं. मैंने पिछले सप्ताह भी ऐसा ही कहा था और वह इसे साबित किए जा रहे हैं.’ ट्रंप ने अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि उन्हें शहीद हो चुके पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी मुस्लिम सैनिक हुमायूं खान के माता-पिता की आलोचना करने पर कोई पछतावा नहीं है. वर्ष 2004 में इराक में हुए आत्मघाती हमले में सैनिक की मौत होगयी थी.

साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने वारेन बफेट की ओर से पेश कीगयी चुनौती का जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह वारेन बफेट को नहीं जानते और न ही कभी उनसे मिले हैं. वारेन बफेट ने ट्रंप को उनका आयकर रिटर्न उजागर करने की चुनौती दी थी.

Next Article

Exit mobile version