9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में बस के नीचे से चलेंगी कारें

बीजिंग : जरा सोचिए, आप कार चला रहे हैं और तभी अचानक से एक विशालकाय बस कार के ऊपर से गुजर जाती है. यह सुन कर ही रुह कांप जाता है. लेकिन, चीन में ऐसा ही होगा और कोई जानमाल का नुकसान भी नहीं होगा. दरअसल, चीन ने एक विशाल स्ट्रैडल बस का परीक्षण किया […]

बीजिंग : जरा सोचिए, आप कार चला रहे हैं और तभी अचानक से एक विशालकाय बस कार के ऊपर से गुजर जाती है. यह सुन कर ही रुह कांप जाता है. लेकिन, चीन में ऐसा ही होगा और कोई जानमाल का नुकसान भी नहीं होगा. दरअसल, चीन ने एक विशाल स्ट्रैडल बस का परीक्षण किया है. इस बस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सड़क के किनारों पर बने विशेष ट्रैक पर चलती रहेगी और इसके नीचे से कारें और अन्य वाहन निकलते रहेंगे. इस बस में 1,400 यात्री सवार हो सकते हैं, जिससे न केवल सड़क पर जगह बचेंगी, बल्कि वायु प्रदूषण भी कम होगा.

पीपुल्स डेली के मुताबिक, लोगों को ले जानेवाली इस ट्रांजिट एलिवेटिड बस टीइबी-1 का मंगलवार को उत्तरी चीन में हेबेई प्रांत के क्विनहुआंगडाओ में एक विशेष पटरी पर परीक्षण किया गया. यह बस बिजली से चलती हैं और यह 22 मीटर लंबी, 7.8 मीटर चौड़ा है. इस सार्वजनिक बस में यात्रियों के बैठने की जगह जमीन से काफी ऊंची है. बस के लिए खास सड़क बनाया गया. यह बस सड़क के दोनों ओर बने ट्रैक पर ही दौड़ेगी. बस सड़क के दोनों ओर सटा रहेगा और बीच की जगह खाली रहेगी, जिससे बस के नीचे से कारें आसानी से गुजर सकेंगी. तसवीरों में बस के नीचे से कारों को गुजरते हुए दिखाया गया है.

कम जगह घेरेगी और वायु प्रदूषण से भी मिलेगी निजात

जमीनी जहाज के रूप में हुई चर्चा : इस साल मई में एक चीनी कंपनी द्वारा इसे जारी करने पर दुनिया भर में इस बस के डिजाइन की खूब चर्चा हुई थी. जमीनी हवाई जहाज के रूप में भी जानी जानेवाली बस की परिकल्पना बीजिंग स्थित ट्रांजिट एक्सप्लोर बस ने तैयार की थी, जिसे शहर के हाइटेक एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था.

नहीं होगी यात्रा प्रभावित

बस को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसके चलने या रुकने का असर कारों पर नहीं पड़ेगी और दो मीटर की ऊंचाईवाला वाहन आसानी से इसके नीचे से गुजर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें