मुंबई-गोवा हाइवे: पुल गिरा, ‘दो बसें बह गईं’
मुंबई-गोवा हाइवे पर रायगढ़ ज़िले में महाड़ के पास एक पुल गिर गया है और सावित्री नदी में दो बसों और अन्य वाहनों के बह जाने की आशंका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनविस ने ट्वीट किया कि महाबलेश्वर इलाक़े में भारी बारिश के बाद नदी में पानी का स्तर बढ़ गया था और इसी […]
मुंबई-गोवा हाइवे पर रायगढ़ ज़िले में महाड़ के पास एक पुल गिर गया है और सावित्री नदी में दो बसों और अन्य वाहनों के बह जाने की आशंका है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनविस ने ट्वीट किया कि महाबलेश्वर इलाक़े में भारी बारिश के बाद नदी में पानी का स्तर बढ़ गया था और इसी वजह से पुराना पुल टूट गया.
उनके मुताबिक हादसे में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, क्योंकि जब ये हादसा हुआ तब इलाक़ें में गहरा अंधेरा था. मुख्यमंत्री के मुताबिक उस इलाक़े में दो पुल हैं और पुराना पुल गिरा है जबकि यातायात दूसरे नए पुल के ज़रिए चल रहा है.
पुल रायगढ़ ज़िले में गिरा और कलेक्टर शीतल हुगले ने पत्रकार अश्विन अघोर को बताया कि मंगलवार देर रात पुल के गिर जाने से दो सरकारी बसों और कुछ अन्य वाहनों के नदी में बह जाने की आशंका हैं.
उनके मुताबिक बसों में 22 लोग सवार थे जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
राहत और बचाव कार्य के लिए पुणे से एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पहुंच रही है.
मुख्यमंत्री फणनविस के अनुसार इस हादसे के बाद, इस पुल के समानांतर बने दूसरे पुल पर भी यातायात रोक दिया गया था, पर बाद में इसे खोल दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)