14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक में राजनाथ का विरोध, नवाज ने फिर अलापा कश्‍मीर राग

इस्लामाबाद : सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान पहुंचे राजनाथ सिंह को यहां विरोध का सामना भी करना पड़ा, जबकि पाक पीएम नवाज शरीफ ने फिर से कश्‍मीर राग अलापना शुरू कर दिया है. राजनाथ सिंह के पाकिस्तान पहुंचते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर राग छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत […]

इस्लामाबाद : सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान पहुंचे राजनाथ सिंह को यहां विरोध का सामना भी करना पड़ा, जबकि पाक पीएम नवाज शरीफ ने फिर से कश्‍मीर राग अलापना शुरू कर दिया है. राजनाथ सिंह के पाकिस्तान पहुंचते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर राग छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला नहीं है. नवाज शरीफ ने पाक विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर में ‘आजादी’ की एक नयी लहर है और कश्मीर भारत का अंदरूनी मसला नहीं है. नवाज ने राजनयिकों से कहा कि वह यह बात दुनिया को बताएं.

शरीफ ने कहा, ‘कश्मीरी युवा आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए कुर्बानी के नये अध्याय लिख रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘गोलियों से उनकी आंखों की रोशनी चली गई लेकिन स्वतंत्रता की आकांक्षा उन्हें गंतव्य की ओर दिशानिर्देशित कर रही है.’ शरीफ ने पाकिस्तानी दूतों से कहा कि राजदूतों को दुनिया को यह महसूस कराना चाहिए कि कश्मीर भारत की अंदरूनी समस्या नहीं है क्योंकि भारत ने पहले ही स्वीकार किया है कि यह विवादित क्षेत्र है और संयुक्त राष्ट्र ने भी इसे भारत और पाक के बीच विवाद बताया है.

Undefined
पाक में राजनाथ का विरोध, नवाज ने फिर अलापा कश्‍मीर राग 3

विरोधों के बावजूद राजनाथ पाकिस्तान में

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तमाम विरोध और बयानबाजी के बीच सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. वह आज सार्क गृह मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे और बैठक को संबोधित भी करेंगे. सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह बैठक में सीमा पार से आतंकवाद और दाऊद का मुद्दा उठा सकते हैं. दूसरी ओर बुधवार को इस्लामाबाद में सम्मेलन की जगह के बाहर स्थानीय लोगों ने राजनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया. खबरें हैं कि यह विरोध-प्रदर्शन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन की अगुवाई में किया गया था.

Undefined
पाक में राजनाथ का विरोध, नवाज ने फिर अलापा कश्‍मीर राग 4

आज होगी राजनाथ-शरीफ की मुलाकात

गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस देशों के अपने समकक्षों के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आज मुलाकात करेंगे. केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने बताया कि राजनाथ सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी. राजनाथ के पाक दौरे को लेकर पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कहीं भूख हड़ताल तो कहीं पुतले फूंके जा रहे हैं. इनसब के बीच राजनाथ सिंह आज अहम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. राजनाथ का मुख्‍य एजेंडा आतंकवाद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें