फोर्ब्स लिस्ट: भारतीय मूल के चार व्यक्ति अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल

न्यूयार्क : भारतीय मूल के चार व्यक्तियों का नाम अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल किया गया है. फोर्ब्स की इस सूची में 200 सलाहकार शामिल हैं जो सामूहिक रुप से 675 अरब डालर का प्रबंधन करते हैं. फोर्ब्स की ‘शीर्ष अमेरिकी संपत्ति सलाहकारों’ की साल 2016 की सूची में शामिल राज शर्मा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:04 PM

न्यूयार्क : भारतीय मूल के चार व्यक्तियों का नाम अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल किया गया है. फोर्ब्स की इस सूची में 200 सलाहकार शामिल हैं जो सामूहिक रुप से 675 अरब डालर का प्रबंधन करते हैं. फोर्ब्स की ‘शीर्ष अमेरिकी संपत्ति सलाहकारों’ की साल 2016 की सूची में शामिल राज शर्मा और अश चोपडा 17वें और 129वें स्थान पर हैं ओर दोनों ही निजी बैंकिंग और निवेश समूह – मेरिल लिंच में काम करते हैं.

इधर मेरिल लिंच के ही सनी कोठारी 176वें स्थान पर हैं जबकि मार्गन स्टैनली वेल्थ मैनेजमेंट के राजू पाठक 184वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स ने कहा कि इस सूची में शामिल 200 सलाहकार इकट्ठे मिलकर 675 अरब डालर की संपत्ति का प्रबंधन करते हैं जिनके ग्राहकों में सिलिकॉन वैली के अरबपतियों से लेकर वाल स्टरीट की मशहूर हस्तियां और छोटे कारोबारी तथा परिसंपत्तियां तक शामिल हैं.

फोर्ब्स ने कहा, ‘‘ज्यादातर संपत्ति कडी मेहनत, बेहतरीन कारोबारी फैसलों या सोच-समझकर किए गए निवेश से हासिल होती है. लेकिन एक बार पैसा बन जाए तो इसे दूसरी पीढी तक पहुंचाना सबसे बडा लक्ष्य हो जाता है. यहीं संपत्ति सलाहकारों की जरुरत होती है.’

Next Article

Exit mobile version