राजनाथ के पाक दौरे से आतंकियों को लगी मिर्ची, यासीन मलिक की पत्नी ने किया भूख हड़ताल, VIDEO

इस्लामाबाद : भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान जाकर सार्क सम्मेलन में हिस्सा लिया. राजनाथ के पाकिस्तान जाने का विरोध कई आतंकी संगठन समेत अलगाववादी नेता यासिक मलिक की पत्नी मिशाल मलिक भी कर रही हैं. उन्होंने भूख हड़ताल करके राजनाथ के दौरे का विरोध किया. साथ ही पाकिस्तान सरकार से यह अपील कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 4:09 PM
an image

इस्लामाबाद : भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान जाकर सार्क सम्मेलन में हिस्सा लिया. राजनाथ के पाकिस्तान जाने का विरोध कई आतंकी संगठन समेत अलगाववादी नेता यासिक मलिक की पत्नी मिशाल मलिक भी कर रही हैं. उन्होंने भूख हड़ताल करके राजनाथ के दौरे का विरोध किया. साथ ही पाकिस्तान सरकार से यह अपील कर दी वो कश्मीर की चर्चा जरूर करें. 12 घंटे के भूखहड़ताल के बाद उन्होंने कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि भारत को इस पर अपना कब्जा छोड़ देना चाहिए.

राजनाथके पाक दौरे का विरोध खूब हुआ लेकिन इस विरोध के बाद भी राजनाथ सिंह नेसार्कसम्मेलन में हिस्सा लिया और पाक को खरी-खरी सुनायी. उन्होंने आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा. राजनाथ के पाक दौरे पर अलगाववादी नेताओं को भी मिर्ची लगी. जिस भूखहड़ताल का मिशाल मलिक नेतृत्व कर रहीं थी, उसमें भारत के विरोध में भी नारे लगे और गृह मंत्री राजनाथ की तस्वीरों को भी गलत तरीके से पेश किया गया.
Exit mobile version