11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो : पेस-बोपन्ना का पहला मुकाबला कुबोट- माटकोवस्की से

रियो डि जिनेरियो : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना रियो ओलंपिक खेलों के पुरुष युगल के पहले दौर में पोलैंड के मार्सिन माटकोवस्की और लुकास कुबोट की जोड़ी से भिडेंगे. विश्व में 55वें नंबर के पेस जब बोपन्ना के साथ पहले दौर के मैच के लिये कोर्ट पर उतरेंगे तो वह सात […]

रियो डि जिनेरियो : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना रियो ओलंपिक खेलों के पुरुष युगल के पहले दौर में पोलैंड के मार्सिन माटकोवस्की और लुकास कुबोट की जोड़ी से भिडेंगे. विश्व में 55वें नंबर के पेस जब बोपन्ना के साथ पहले दौर के मैच के लिये कोर्ट पर उतरेंगे तो वह सात ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे.

पेस और बोपन्ना की जोड़ी को विश्व में 15वीं रैंकिंग हासिल है. उन्होंने इस सत्र में केवल एक मैच मिलकर खेला है लेकिन कुबोट (विश्व में 25वीं रैंकिंग) और माटकोवस्की (विश्व में 27वीं रैंकिंग) ने इस सत्र में काफी मैच एक साथ खेले हैं. वे पुर्तगाल में एस्टोरिल ओपन में उप विजेता रहे थे. पेस और बोपन्ना ने कोरिया के खिलाफ चंडीगढ़ में डेविस कप में जोड़ी बनायी थी और जीत दर्ज की थी. अब तक 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके पेस ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में एकल में कांस्य पदक जीता था और एक और पदक जीतने का यह उनके पास आखिरी मौका होगा.

महिला युगल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बारे को पहले दौर में पेंग शुहाई और शुआई च्यांग की चीनी जोड़ी से भिड़ना होगा. प्रार्थना रियो जाने से पहले हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में इमरान मिर्जा से प्रशिक्षण ले रही थी. मिश्रित युगल में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इसके ड्रॉ अभी नहीं डाले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें