नयी दिल्ली :अफगानिस्तान से खबर आ रही है कि पाकिस्तान का एक चॉपर यहां क्रैश हो गया है. हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों को तालिबान आतंकियों ने बंधक बना लिया है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार सभी लोगों को आतंकियों ने किसी अज्ञात जगह पर ले गये हैं. बंधक बनाये गये लोगों में एक रूस का भी नागरिक बताया जा रहा है.
Pakistan Govt helicopter crash lands in Afghanistan, seven held hostage (Source: SAMAA TV)
— ANI (@ANI) August 4, 2016
Dawn News: Taliban has taken crew hostage, set chopper on fire
— ANI (@ANI) August 4, 2016
तालिबान विद्रोहियों ने अब तक घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. घटना अशांत प्रांत लोगर के अजरा जिले में हुई. पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता अख्तर मुनीर ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार का एक एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए रुस जाने वाला था. हमें लगता है कि वही हेलीकॉप्टर लोगर में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ.’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की स्थिति का या उसके दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का कुछ पता नहीं है.’ जिले के गर्वनर हमीदुल्ला हामिद ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार छह लोगों को तालिबान विद्रोहियों ने बंधक बना लिया.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.’ लोगर के गर्वनर के प्रवक्ता सलीम सलेह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गयी. पाकिस्तानी सेना या अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.