Loading election data...

पाकिस्‍तान का हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, तालिबान ने सात लोगों को बंधक बनाया

नयी दिल्‍ली :अफगानिस्‍तान से खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान का एक चॉपर यहां क्रैश हो गया है. हेलीकॉप्‍टर में सवार सभी सात लोगों को तालिबान आतंकियों ने बंधक बना लिया है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार सभी लोगों को आतंकियों ने किसी अज्ञात जगह पर ले गये हैं. बंधक बनाये गये लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 10:23 PM

नयी दिल्‍ली :अफगानिस्‍तान से खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान का एक चॉपर यहां क्रैश हो गया है. हेलीकॉप्‍टर में सवार सभी सात लोगों को तालिबान आतंकियों ने बंधक बना लिया है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार सभी लोगों को आतंकियों ने किसी अज्ञात जगह पर ले गये हैं. बंधक बनाये गये लोगों में एक रूस का भी नागरिक बताया जा रहा है.

तालिबान विद्रोहियों ने अब तक घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. घटना अशांत प्रांत लोगर के अजरा जिले में हुई. पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता अख्तर मुनीर ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार का एक एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए रुस जाने वाला था. हमें लगता है कि वही हेलीकॉप्टर लोगर में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की स्थिति का या उसके दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का कुछ पता नहीं है.’ जिले के गर्वनर हमीदुल्ला हामिद ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार छह लोगों को तालिबान विद्रोहियों ने बंधक बना लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.’ लोगर के गर्वनर के प्रवक्ता सलीम सलेह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गयी. पाकिस्तानी सेना या अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version