पुली अलाम : पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को अफगानिस्तान में क्रैश लैंड हो गया जिसके बाद तालिबान ने उसे आग के हवाले कर दिया. तालिबान ने हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों को बंधक बना लिया है. काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने घटना की जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार तालिबान ने इन बंधको को छोड़ने के एवज में आतंकी मुल्ला बारादर की रिहाई की मांग की है जिसे पाकिस्तान ने 2010 में गिरफ्तार किया था.
घटना अशांत प्रांत लोगर के अजरा जिले में हुई. पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता अख्तर मुनीर ने कहा, पंजाब सरकार का एक एमआइ-17 परिवहन हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए रूस जानेवाला था. हमें लगता है कि वही हेलीकॉप्टर लोगर में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
Unconfirmed report of Afghanistan's Taliban holding crew of Pak chopper,wants to swap crew for Mullah Baradar who ws arrested by Pak in 2010
— ANI (@ANI) August 5, 2016
बीती रात उन्होंने कहा कि हमें हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की स्थिति का या उसके दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का कुछ पता नहीं है. जिले के गर्वनर हमीदुल्ला हामिद ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार छह लोगों को तालिबान विद्रोहियों ने बंधक बना लिया. उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.