ब्रितानी पत्रकार पर फ्रांस में मुकदमा
एक ब्रितानी पत्रकार को निर्देश दिया गया है कि वो 20 साल पहले आयरलैंड में हुई एक हत्या के मामले में फ्रांस में चल रहे मुकदमे का सामना करें. एक नामी फ्रेंच फिल्म निर्माता की पत्नी सोफी टॉस्कान दू प्लांतिए को दिसंबर 1996 में काउंटी कॉर्क में उनके घर के आगे पीट-पीट कर मार दिया […]
एक ब्रितानी पत्रकार को निर्देश दिया गया है कि वो 20 साल पहले आयरलैंड में हुई एक हत्या के मामले में फ्रांस में चल रहे मुकदमे का सामना करें.
एक नामी फ्रेंच फिल्म निर्माता की पत्नी सोफी टॉस्कान दू प्लांतिए को दिसंबर 1996 में काउंटी कॉर्क में उनके घर के आगे पीट-पीट कर मार दिया गया था.
फ्रांस में हाल के सालों में यह सबसे भयानक और लंबा खिंचने वाला हत्या का मामला है.
1996 के क्रिसमस से दो दिन पहले सोफी टॉस्कान दू प्लांतिए उनके आयरलैंड के स्कल शहर के नज़दीक उनके हॉलीडे होम के बाहर नाईट गाउन में मृत पाया गया था.
आयरलैंड की पुलिस का पहला शक उनके पड़ोसी आयन बेली पर था. लेकिन उन्होंने मामले में किसी तरह की भूमिका से इंकार किया और उनके खिलाफ आरोप तय नहीं किए जा सके.
आठ साल पहले फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस मामले में अपनी ओर से जांच शुरू की. पुलिस ने आयरलैंड जा कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की.
डबलिन से आयन बेली के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.
अब इस मामले में जज ने आदेश दिया है कि उन पर मुकदमा चलाने के लिए सबूत हैं. आयन बेली आयरलैंड में रहते हैं और उनके प्रत्यर्पपित न किए जाने की स्थिति में उनकी ग़ैर-मौजूदगी में यह मुकदमा चलाया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)