आज होगा Rio Olympics 2016 का रंगारंग उद्‌घाटन

रियो दि जेनेरियो : खेल का महाकुंभ Rio Olympics 2016, आज पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी ब्राजील के रियो पहुंच गये हैं. आज इस महाकुंभ की शुरुआत की अधिकारिक घोषणा की जायेगी और एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.ज्ञात हो कि ब्राजील पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 10:19 AM

रियो दि जेनेरियो : खेल का महाकुंभ Rio Olympics 2016, आज पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी ब्राजील के रियो पहुंच गये हैं. आज इस महाकुंभ की शुरुआत की अधिकारिक घोषणा की जायेगी और एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.ज्ञात हो कि ब्राजील पहली बार इस खेल का आयोजन कर रहा है. कुल 207 देश, 11,239 एथलीट, 306 इवेंट और 28 खेल, आज पांच अगस्त से यह प्रतियोगिता आरंभ हो रही है. भारतीय समयानुसार इसका उद्‌घाटन समारोह 6 अगस्त को सुबह 4.30 बजे से होगा.इस खेल प्रतियोगिता में 11 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे. भारत ने इस बार ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल 118 लोगों का भेजा है.

आज होगा भव्य उद्‌घाटन समारोह
आजरियो के माराकाना स्टेडियम में भव्य उद्‌घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा.इस स्टेडियम की क्षमता 78 हजार लोगों के बैठने की है. ब्राजील के समयानुसार रात आठ बजे से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा. चूंकि ब्राजील और भारत के समय में काफी अंतर है, इसलिए भारत में यह कार्यक्रम शुक्रवार 6 अगस्त को सुबह 4.30 बजे से देखा जा सकेगा. भारत का समय वहां के समय से आठ घंटा 30 मिनट आगे है.
मशहूर फुटबॉलर पेले प्रज्ज्वलित करेंगे ‘ओलंपिक फ्लैम’
ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर पेले उद्‌घाटन समारोह के दौरान ‘ओलंपिक फ्लैम’ को प्रज्ज्वलित करेंगे. उन्होंने इस मौके के लिए एक गाना "एस्पेरंका" को भी तैयार किया है.

Next Article

Exit mobile version