अल्लाह का नाम लेने और किताब पढ़ने पर दो मुस्लिम महिलाओं को फ्लाइट से बाहर निकाला
शिकागो : पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी दंपती को विमान से उतार दिया गया क्योंकि उन्होंने अल्लाह का नाम लिया.दंपती ने दावा किया कि अमेरिका में उन्हें विमान से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उनके पसीना ‘‘निकलने’, ‘‘अल्लाह’ कहने और फोन पर एसएमएस करने से विमान में सवार क्रू की एक सदस्य को अच्छा नहीं […]
शिकागो : पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी दंपती को विमान से उतार दिया गया क्योंकि उन्होंने अल्लाह का नाम लिया.दंपती ने दावा किया कि अमेरिका में उन्हें विमान से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उनके पसीना ‘‘निकलने’, ‘‘अल्लाह’ कहने और फोन पर एसएमएस करने से विमान में सवार क्रू की एक सदस्य को अच्छा नहीं लगा. शिकागो के अलावा यूके के एयरपोर्ट पर इसी तरह की एक घटना सामने आयी. एक मुस्लिम महिला फ्लाइट में सीरियन कल्चर पर आधारित एक किताब पढ़ रही थी उसे तुरंत फ्लाइट से उतार दिया गया.
अल्लाह का नाम लेने पर फ्लाइट से उतारा
शिकागो में नाजिया (34) ने अपने जूते उतार दिए थे, अपने अभिभावकों को एसएमएस भेज दिया था और हेडफोन लगाए हुई थी और डेल्टा एयर लाइंस के विमान में पेरिस से नौ घंटे की यात्रा कर सिनसिनाटी जाने के लिए अपनी सीट पर बैठ चुकी थी तभी विमान की एक क्रू सदस्य उसके और उसके पति फैसल के पास पहुंची. द सिनसिनाटी इन्क्वायरर ने खबर दी कि विमान के एक क्रू सदस्य ने पायलट से शिकायत की थी कि वह मुस्लिम दंपती से असहज महसूस कर रही है.उसने कथित तौर पर पायलट से कहा कि महिला सिर पर स्कार्फ बांधे हुए है और फोन का इस्तेमाल कर रही है और व्यक्ति को पसीना आ रहा है. विमान परिचालक ने यह भी दावा किया कि फैसल ने अपना फोन छिपाने का प्रयास किया और उसने दंपति को ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल करते सुना.
सीरियन कल्चर की किताब पढ़ने पर लिया हिरासत में
दूसरी घटना यूके की है जहां मुस्लिम महिला एनएचएस वर्कर है. उसे हिरासत में लेकर 15 मिनट तक पूछताछ की गयी. यात्रा के दौरान प्लेन में केबिन क्रू मेंबर ने उसे सीरियन कल्चर पर एक किताब पढ़ते हुए देखा था. फैजाह शाहीन नामक यह महिला तुर्की से हनीमून मना कर लौट रही थी. इसी दौरान उन्हें साउथ यॉर्कशायर पुलिस ने डॉनकास्टर एयरपोर्ट पर रोक लिया. शाहीन वैसे किशोरों की मदद करती है जो बहला फुसलाकर कट्टरपंथ बना दिये गये हैं और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं.
थॉमसन एयरवेज की एक केबिन क्रू मेंबर ने कथित रूप से संदिग्ध व्यवहार को लेकर 27 साल की इस मुस्लिम महिला की शिकायत की थी. शाहीन ने इस घटना को बेहद निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया. शाहीन ने आरोप लगाया कि यह भेदभाव अलग धर्म के होने के कारण किया गया. उन्होंने कहा कि अब वह औपचारिक रूप से पुलिस और थॉमसन एयरवेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं.
भारत के कई हस्तियों के साथ हुआ है दुर्व्यवहार
अमेरिका समेत कई दूसरे देशों में भारत के भी कई नेता और अभिनेताओं के साथ एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार की खबरें पहले भी आयीं है. आतंकवाद के बढ़ते प्रभाव के साथ कई देशों ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लिया है. अमेरिका में हुए 9/11 के बाद सुरक्षा औऱ कड़ी की गयी है. अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका में घंटो बैठाकर पूछताछ की गयी थी उस वक्त खबर आयी की उनका नाम उस सूची में है जिसमें संभावित आतंकियों के नाम है और उनका नाम इससे मिलता जुलता है. इसके अलावा कई नेताओं के साथ भी दुर्व्यवहार की खबरें सुर्खियां रही है.