तालिबानी कब्जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान ने मांगी मदद

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने तालिबानी कब्जे वाले क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के आपात स्थिति में उतरने के बाद बंधक बनाये लोगों को छुड़ाने के लिए अमेरिका और अफगान सरकार से मदद मांगी है. चालक दल के सदस्यों को तालिबान ने बंदी बनाया हुआ है. पंजाब की प्रांतीय सरकार का एमआई-17 हेलीकॉप्टर अपनी मरम्मत के लिए रुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 8:15 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने तालिबानी कब्जे वाले क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के आपात स्थिति में उतरने के बाद बंधक बनाये लोगों को छुड़ाने के लिए अमेरिका और अफगान सरकार से मदद मांगी है. चालक दल के सदस्यों को तालिबान ने बंदी बनाया हुआ है. पंजाब की प्रांतीय सरकार का एमआई-17 हेलीकॉप्टर अपनी मरम्मत के लिए रुस की ओर जा रहा था. रास्ते में कल उसे अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में आपात स्थिति में उतरना पडा. इस प्रांत के ज्यादातर क्षेत्र पर तालिबान का नियंत्रण है.

पाक सेना प्रमुख ने फोन पर मांगी मदद
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख राहील शरीफ ने अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के शीर्ष कमांडर जनरल जॉन निकोलसन और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से फोन पर बात कर चालक दल की सुरक्षित वापसी में मदद मांगी है. उन्होंने कहा, ‘‘जनरल निकोलसन ने इस संबंध में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.” सेना ने कहा कि राष्ट्रपति गनी ने चालक दल के सदस्यों का पता लगाने और उन्हें वापस लाने में मदद करने का वादा किया है.
बंधकों को छुड़ाने के लिए पूरी ताकत लगाये
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने काबुल में एक बयान जारी कर कहा कि उनके देश ने ‘‘सुरक्षा बलों को आदेश दिया है कि वे उक्त हेलीकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए जिनती जरुरत हो उतनी ताकत लगाएं. ” अफगान तालिबान सूत्रों का कहना है कि एक रुसी नागरिक सहित सात सदस्यीय चालक दल उनकी हिरासत में है और उनकी वापसी पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि संघ सरकार अफगानिस्तान में संबंधित अधिकारियों केसंपर्क में है और सदस्यों को वापस लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version