फ्रांस: बार में आग से ’13 लोगोें की मौत’

उत्तरी फ्रांस के वुआं शहर में एक बार में जन्मदिन की पार्टी के दौरान भड़की आग में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं. फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड का कहना है कि आग लगने की ये घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार आधी रात की है. उन्होंने बताया कि आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 9:55 AM
undefined
फ्रांस: बार में आग से '13 लोगोें की मौत' 2

उत्तरी फ्रांस के वुआं शहर में एक बार में जन्मदिन की पार्टी के दौरान भड़की आग में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं.

फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड का कहना है कि आग लगने की ये घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार आधी रात की है.

उन्होंने बताया कि आग क्यूबा लिबेरे बार के बेसमेंट में लगी जिस पर क़ाबू पाने के लिए अग्निशमन दल को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी.

गृहमंत्री का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है. कुछ ख़बरों में कहा गया है कि केक पर लगाई गई मोमबत्तियां आग की वजह हो सकती हैं.

मृतकों और घायलों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version