17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान ने पोकेमॉन गो पर प्रतिबंध लगाया

ईरान ने सुरक्षा कारणों से मोबाइल गेम पोकेमॉन गो पर पाबंदी लगा दी है. देश में ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखने वाली अधिकारिक संस्था वर्चुअल स्पेस की उच्च परिषद ने ये फ़ैसला लिया है. इस वर्चुअल रिएलिटी गेम को लेकर ईरान से पहले भी कई देश सुरक्षा चिंताएं ज़ाहिर कर चुके हैं. हालांकि इस पर […]

Undefined
ईरान ने पोकेमॉन गो पर प्रतिबंध लगाया 3

ईरान ने सुरक्षा कारणों से मोबाइल गेम पोकेमॉन गो पर पाबंदी लगा दी है.

देश में ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखने वाली अधिकारिक संस्था वर्चुअल स्पेस की उच्च परिषद ने ये फ़ैसला लिया है.

इस वर्चुअल रिएलिटी गेम को लेकर ईरान से पहले भी कई देश सुरक्षा चिंताएं ज़ाहिर कर चुके हैं.

हालांकि इस पर अधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगाने वाला ईरान पहला देश है.

इस वर्चुअल रिएलिटी गेम को खेलने वाले वास्तविक दुनिया में कार्टून चरित्रों को पकड़ने के लिए एक-दूसरे को चुनौती देते हैं.

Undefined
ईरान ने पोकेमॉन गो पर प्रतिबंध लगाया 4

ईरान में इंटरनेट को लेकर कई तरह के प्रतिबंधों के बावजूद हाल के दिनों में लोगों ने पोकेमॉन गो खेलने के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा की थी.

पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरान के अधिकारी अंतिम फ़ैसला लेने से पहले इस बात का इंतेज़ार कर रहे थे कि इस गेम को बनाने वाले उनका कितना सहयोग करते हैं.

इंडोनेशिया ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर इस गेम को खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

फ़्रांस में गेम खेलते-खेलते सैन्य अड्डे में घुसे एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

वहीं सऊदी अरब के एक प्रमुख धर्मगुरु का कहना है पोकेमॉन कार्ड गेम पर लागू एक पुराना फ़तवा इस गेम पर भी लागू होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें