‘मोदी जी तो कुंवारे हैं उन्हें क्या मालूम..’

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किया है. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी जी तो कुंवारे (?) हैं उन्हें क्या मालूम पड़ेगा! अब मंहगाई की मार ले आई मोदी सरकार जय हो !" एक और ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 9:55 AM
undefined
'मोदी जी तो कुंवारे हैं उन्हें क्या मालूम.. ' 4

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किया है.

दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी जी तो कुंवारे (?) हैं उन्हें क्या मालूम पड़ेगा! अब मंहगाई की मार ले आई मोदी सरकार जय हो !"

'मोदी जी तो कुंवारे हैं उन्हें क्या मालूम.. ' 5

एक और ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, "मोदी भक्तों, कभी जनता की भलाई के बारे में भी तो सोचा करो. मंहगाई चरम सीमा पर है और अरुण जेटली कहते हैं मंहगाई नहीं बढ़ी."

दिग्विजय के इन ट्वीट्स पर उनके ख़िलाफ़ कई निजी टिप्पणियां भी हो रही हैं.

'मोदी जी तो कुंवारे हैं उन्हें क्या मालूम.. ' 6

पिछले हफ्ते भी दिग्विजय के एक ट्वीट पर काफ़ी बवाल मचा था.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते मंगलवार को सिंहस्थ के भ्रष्टाचार को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें विधानसभा में इसे कांग्रेस विधायकों से अच्छे से उठाने की बात कही गई थी.

इस ट्वीट को आधार बनाते हुए संसदीय कार्यमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा में शून्यकाल में व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जिसमें कहा था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा सदन के सदस्यों को इस तरह निर्देशित नहीं किया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version