थम नहीं रहा ट्रंप और हिलेरी के बीच व्यक्तिगत हमलों का सिलसिला
वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी कीउम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच एक-दूसरे पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमला करने से भी नहीं चुक रहे हैं. जबकि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल ही कहा था कि […]
वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी कीउम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच एक-दूसरे पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमला करने से भी नहीं चुक रहे हैं. जबकि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल ही कहा था कि दोनों अब भावी राष्ट्रपति के जैसे पेश आना शुरू करें. ओबामा ने दोनों नेताओं से कहा कि चूंकि उन्हें गोपनीय सूचनाएं मिलने लगी हैं इसलिए अब उन्हें राष्ट्रपति की तरह व्यवहार करना चाहिए. इन बातों का उनपर कोई असर नहीं है.
ट्रंप ने आज के अपने बयान में हिलेरी को ‘भ्रष्टाचार की महारानी’ कहा है. वहीं हिलेरी से ट्रंप के विचारों को खारिज करने की अपील की है. एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘हम लोग भ्रष्टाचार की महारानी के बारे में बात करने जा रहे हैं.’
उत्साही भीड को संबोधित करते हुये और डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक और हमला करते हुये ट्रंप ने कहा, ‘अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जाती हैं तो मेरे विचार में वास्तव में आपको आतंकवाद का सामना करना पडेगा, आपको समस्याएं होंगी, देश का भीतर से ही विनाश हो जाएगा.’ पिछले कई महीनों से ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर ‘कुटिल’ और ‘शैतान’ जैसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं.
दूसरी ओर हिलेरी ने कहा, ‘हमें ट्रंप की प्रचार मुहिम द्वारा धमकी एवं तिकड़म के इस्तेमाल एवं कट्टरता की अपीलों के खिलाफ खड़ होना होगा और इसे खारिज करना होगा. हमें उन वास्तविक आर्थिक चुनौतियों को भूलना नहीं चाहिए जिनका सामना सभी पृष्ठभूमियों के कई अमेरिकी आज कर रहे हैं.’
उन्होंने ट्रंप के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मैं इसी प्रकार सोचती हूं और वह (ट्रंप) नियमित रूप से जो भयानक बातें कहते हैं, मैं इस मुहिम में उनकी निंदा करने एवं उन पर प्रतिक्रिया देने की कोशिश करुंगी लेकिन मैं उन चीजों पर बात नहीं करुंगी जो वह मेरे बारे में कहते हैं, मैं उनके बारे में उतनी परवाह नहीं करती.’
हिलेरी ने कहा, ‘लेकिन जब वह लोगों के खिलाफ बातें करते हैं, जब वह मेक्सिको मूल के एक प्रतिष्ठित संघीय जज पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगाते हैं, जब वह सेना में सेवाएं देने वाले एक मुस्लिम-अमेरिकी के परिवार की निंदा करते हैं. आप सूची के बारे में जानते हैं, तब मैं खडी होउंगी.’
ओबामा ने कल कहा था, ‘मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें (हिलेरी और ट्रंप) अब गोपनीय सूचनाएं दी जाने लगी हैं और अगर वे राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति की तरह पेश आना शुरू कर देना चाहिए. इसका मतलब यह है कि इन सूचनाओं को अपने तक सीमित रखना उन्हें आना चाहिए.’