रियो ओलिंपिक : भारत को झटका, 10 मीटर एयर पिस्टल में हीना सिद्धू हारकर बाहर
रियो डि जिनेरियो : भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब हीना सिद्धू आज यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गई. हीना क्वालीफाइंग राउंड में 44 निशानेबाजों के बीच 14वें स्थान पर रही. ग्वांग्झू एशियाई खेले 2010 की रजत पदक विजेता 26 […]
रियो डि जिनेरियो : भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब हीना सिद्धू आज यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गई. हीना क्वालीफाइंग राउंड में 44 निशानेबाजों के बीच 14वें स्थान पर रही.
ग्वांग्झू एशियाई खेले 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया जिसमें 13 बुल्स आई शामिल रहे. रुस की वितालिना बतसाराशकिना क्वालीफिकेशन में 390 अंक के साथ शीर्ष पर रही. हीना अब नौ अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इस खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की कोशिश करेंगी.