पेबला (मेक्सिको) : भीषण तूफान अर्ल के बाद मेक्सिको में हुए भूस्खलन में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. राज्य सरकार ने कल कहा कि मेक्सिको के मध्य पेबला राज्य में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए जिस वजह से 28 लोग मारे गए हैं. इनमें से कम से कम 15 लोग नाबालिग हैं. राज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोग मारे गए.
पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है. सरकार ने कहा कि पहाड टूटा और वह पास के गांव पर जा गिरा। इस घटना में आठ नाबालिगों समेत 11 लोग मारे गए. पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं. वेराक्रूज में नदियां बारिश के पानी के कारण भर गई हैं और दर्जनों परिवारों को निकाला गया है.