माइकल फेलप्स ने जीता ओलंपिक का19वां स्वर्ण

रियो डि जिनेरियो : स्टार तैराक माइकल फेलप्स ने तरणताल में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में नया रिकार्ड कायम करते हुए अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया. ओलंपिक में यह उनका 19वां स्वर्ण पदक है. नाथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल, रयान हेल्ड और फेलप्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 10:53 AM

रियो डि जिनेरियो : स्टार तैराक माइकल फेलप्स ने तरणताल में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में नया रिकार्ड कायम करते हुए अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया. ओलंपिक में यह उनका 19वां स्वर्ण पदक है.

नाथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल, रयान हेल्ड और फेलप्स की अमेरिकी टीम ने तीन मिनट 09.92 सेकेंड का समय निकालकर पिछले दो विश्व चैम्पियनशिप से चले आ रहे फ्रांस के वर्चस्व को समाप्त किया. फ्रांस को इस बार रजत से ही संतोष करना पडा जबकि कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. फ्रांस के तैराकों ने कुल तीन मिनट 10.53 सेकेंड में रेस पूरी की, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने रेस को खत्म करने में तीन मिनट 11.37 सेकेंड का समय लगाया.

इससे पहले एडम पीटी ने पुरुषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए ब्रिटेन को सोने का तमगा दिलाया. उन्होंने इसके साथ ही तैराकी में ब्रिटेन का 28 साल का सूखा भी खत्म किया. पीटी ने नया विश्व कीर्तिमान रचते हुए महज 57.13 सेकेण्ड में रेस पूरी की. वहीं दक्षिण अफ्रीका के कैमरन वान देर बर्ग (58.69 सेकेंड) ने रजत और अमेरिका के कोडी मिलर (58.87 सेकेंड) ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

Next Article

Exit mobile version