मैक्सिको में भूस्खलन में 40 की मौत

प्यूबला : उष्णकटिबंधीय तूफान अर्ल के कारण मैक्सिकों में हुये भूस्खलन में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के प्रशांत महासागर तट पर अभी भी एक नया तूफान आने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्यूबला के मध्य में हुये इस भूस्खलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 6:38 PM

प्यूबला : उष्णकटिबंधीय तूफान अर्ल के कारण मैक्सिकों में हुये भूस्खलन में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के प्रशांत महासागर तट पर अभी भी एक नया तूफान आने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्यूबला के मध्य में हुये इस भूस्खलन में 29 व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिनमें करीब 15 नाबालिग शामिल थे.

राज्य के उत्तरी पर्वतीय इलाके में आये भूस्खलन से अनेक घर ध्वस्त हो गये हैं. वेराक्रूज के गवर्नर ने बताया कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में इसी प्रकार के भूस्खलन में 11 अन्य व्यक्तियों की भी मौत हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को कैरेबियन सागर से शक्तिशाली तूफान अर्ल उठा था और यह बेलीज की राजधानी के दक्षिणी हिस्से से टकराया. इससे पहले उष्णकटिबंधीय विक्षोभ के कारण सप्ताहांत और मंगलवार को यह मैक्सिको पहुंचा था. हालांकि यह सप्ताहांत था, लेकिन अर्ल ने यहां तबाही मचा दी.

Next Article

Exit mobile version