रियो ओलंपिक : तीरंदाज अतनु की निगाहें एलिमिनेशन राउंड में अच्छे प्रदर्शन पर
रियो डि जिनेरियो : क्वालीफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय तीरंदाज अतनु दास कल ओलंपिक खेलों की पुरुष एकल तीरंदाजी के एलिमिनेशन राउंड में अभियान शुरुआत करेंगे और उनकी निगाहें पदक अपने नाम करने पर लगी होगी. अतनु ने क्वालीफिकेशन राउंड में खराब शुरुआत के बाद संयम और कौशल का परिचय देते […]
रियो डि जिनेरियो : क्वालीफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय तीरंदाज अतनु दास कल ओलंपिक खेलों की पुरुष एकल तीरंदाजी के एलिमिनेशन राउंड में अभियान शुरुआत करेंगे और उनकी निगाहें पदक अपने नाम करने पर लगी होगी. अतनु ने क्वालीफिकेशन राउंड में खराब शुरुआत के बाद संयम और कौशल का परिचय देते हुए जोरदार वापसी की. वह अपने एलीमिनेशन राउंड की शुरुआत 60वें रैंकिंग पर काबिज नेपाल के जीतबहादुर मुक्तन के खिलाफ करेंगे.
कोलकाता का 24 साल का यह तीरंदाज क्वालीफिकेशन राउंड में संभावित 720 में से 683 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर रहा था. भारतीय तीरंदाजी टीम में अतनु अकेले पुरुष सदस्य हैं और वह केवल पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा में हीं खेल रहे हैं क्योंकि पुरुषों की टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी.